छत्तीसगढ़ में कर्क रेखा तीन जिलों कोरिया , सूरजपुर और बलरामपुर से होकर गुजरती है |
हम जानते है कर्क रेखा, ग्लोब पर भूमध्य रेखा के समनांतर ‘साढ़े 23॰’ पर पश्चिम से पूर्व की ओर खिची गयी, काल्पनिक रेखा है |
यह भारत के 8 राज्यों (गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा तथा मिज़ोरम) से होकर गुज़रती है।
अतएव छत्तीसगढ़ भी उन 8 राज्यों में शामिल है तथा छत्तीसगढ़ का विस्तार उत्तरी अक्षांश में 17॰46″ से 24॰5″ है और साढ़े 23॰ इसके बीच में आता है |
इसलिए छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से के तीन जिले – कोरिया , सूरजपुर और बलरामपुर से होकर कर्क रेखा गुजरती है |